एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी है
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो आना और जाना है
दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है
तू धार है नदिया की मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है आशाओं का पानी है
तूफ़ान को आना है आकर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का छाकर ढल जाना है
परछाइयाँ रह जाती, रह जाती निशानी है
फिल्म : शोर (१९७२)
गीतकार : संतोष आनंद
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक : लता - मुकेश
Movie : Shor (1972)
Lyricist : Santosh Anand
Music Director : Laxmikant Pyarelal
Singer : Lata - Mukesh
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो आना और जाना है
दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है
तू धार है नदिया की मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है आशाओं का पानी है
तूफ़ान को आना है आकर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का छाकर ढल जाना है
परछाइयाँ रह जाती, रह जाती निशानी है
फिल्म : शोर (१९७२)
गीतकार : संतोष आनंद
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गायक : लता - मुकेश
Movie : Shor (1972)
Lyricist : Santosh Anand
Music Director : Laxmikant Pyarelal
Singer : Lata - Mukesh
No comments:
Post a Comment