हम थे जिनके सहारे, वो हुए ना हमारे
डूबी जब दिल की नैय्या, सामने थे किनारे
क्या मोहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के इरादे
रेत की हैं दीवारे, जो भी चाहे गिरा दे
है सभी कुछ जहां में, दोस्ती है वफ़ा है
अपनी ये कमनसीबी, हम को ना कुछ भी मिला है
यूं तो दुनिया बसेगी, तनहाई फिर भी डसेगी
जो जिन्दगी में कमी थी, वो कमी तो रहेगी
फिल्म : सफर (१९७०)
गीतकार : इंदीवर
संगीतकार : कल्याणजी आनंदजी
गायक : लता मंगेशकर
Movie : Safar (1970)
Lyricist : Indeevar
Music Director : Kalyanji Anandji
Singer : Lata Mangeshkar
डूबी जब दिल की नैय्या, सामने थे किनारे
क्या मोहब्बत के वादे, क्या वफ़ा के इरादे
रेत की हैं दीवारे, जो भी चाहे गिरा दे
है सभी कुछ जहां में, दोस्ती है वफ़ा है
अपनी ये कमनसीबी, हम को ना कुछ भी मिला है
यूं तो दुनिया बसेगी, तनहाई फिर भी डसेगी
जो जिन्दगी में कमी थी, वो कमी तो रहेगी
फिल्म : सफर (१९७०)
गीतकार : इंदीवर
संगीतकार : कल्याणजी आनंदजी
गायक : लता मंगेशकर
Movie : Safar (1970)
Lyricist : Indeevar
Music Director : Kalyanji Anandji
Singer : Lata Mangeshkar
No comments:
Post a Comment