Friday, 5 December 2014

दिलबर मेरे कब तक मुझे

दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तडपाओगे
मैं आग दिल में लगा दूंगा वो, के पल में पिघल जाओगे
एक दिन आयेगा, प्यार हो जाएगा
मैं आग दिल में लगा दूंगा वो, के पल में पिघल जाओगे

सोचोगे जब मेरे बारे में तनहईयों में
घिर जाओगे और भी मेरी परछईयों में
दिल मचल जाएगा, प्यार हो जाएगा

दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाँहों में आ के बहकने लगोगे
होश खो जाएगा, प्यार हो जाएगा

चित्रपट : सत्ते पे सत्ता (1982)
गीतकार : गुलशन बावरा
संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
गायक : किशोर कुमार
Movie : Satte Pe Satta (1982)
Lyricist : Gulshan Bawara
Music Director : Rahuldev Burman
Singer : Kishore Kumar

No comments:

Post a Comment