Friday, 5 December 2014

क्या हुआ तेरा वादा

क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम, वो इरादा
भूलेगा दिल, जिस दिन तुम्हें
वो दिन जिन्दगी का, आखरी दिन होगा

याद हैं मुझको, तू ने कहा था
तुम से नहीं रुठेंगे कभी
दिल की तरह से हाथ मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाहों में बीती हर शाम
बेवफा, ये भी क्या याद नहीं

ओ कहने वाले मुझको फरेबी
कौन फरेबी हैं ये बता
वो जिस ने गम लिया, प्यार की खातिर
या जिस ने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
के तुझे कुछ भी याद नहीं

फिल्म : हम किसीसे कम नही (1977)
गीतकार : मजरुह सुलतानपुरी
संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
गायक : मोहम्मद रफी
Movie : Hum Kisise Kum Nahi (1977)
Lyricist : Majrooh Sultanpuri
Music Director : Rahuldev Burman

No comments:

Post a Comment