Friday, 5 December 2014

ये शाम मस्तानी

ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए

दूर रहती है तू, मेरे पास आती नहीं
होठों पे तेरे, कभी प्यास आती नहीं
ऐसा लगे, जैसे कि तू, हँसके जहर कोई पिए जाए

बात जब मैं करूँ, मुझे रोक देती है क्यों
तेरी मीठी नजर, मुझे टोक देती है क्यों
तेरी हया, तेरी शर्म, तेरी कसम  मेरे होंठ सिये जाए

एक रूठी हुई, तकदीर जैसे कोई
खामोश ऐसे है तू, तस्वीर जैसे कोई
तेरी नजर बनके जुबां लेकिन तेरे पैगाम दिए जाए

फिल्म : कटी पतंग (१९७०)
गीतकार : आनंद बक्षी
संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
गायक : किशोर कुमार
Movie : Kati Patang (1970)
Lyricist : Anand Bakshi
Music Director : Rahuldev Burman
Singer : Kishore Kumar

No comments:

Post a Comment