Sunday, 14 December 2014

सजनवा बैरी हो गये हमार

सजनवा बैरी हो गये हमार
चिठिया हो तो, हर कोई बांचे
भाग न बांचे कोय
करमवा बैरी हो गये हमार

जाये बसे परदेस सजनवा, सौतन के भरमाये
न संदेस न कोई खबरीया, रुत आये रुत जाये
डूब गये हम बीच भंवर में, कर के सोलाह पार
सजनवा बैरी हो गये हमार...

सुनी सेज गोद मोरी सुनी, मरम ना जाने कोय
छटपट तड़पे प्रीत बिचारी, ममता आँसू रोये
ना कोई इस पार हमारा, ना कोई उस पार
सजनवा बैरी हो गये हमार...

----------------------------------
फिल्म : तीसरी कसम (1966)
गीतकार : शैलेन्द्र
संगीतकार : शंकर जयकिशन
गायक : मुकेश
Movie : Teesri Kasam (1966)
Lyricist : Shailendra
Music Director : Shankar Jaikishan
Singer : Mukesh

No comments:

Post a Comment