Friday, 5 December 2014

रहा गर्दिशों में हरदम

रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क का सितारा
कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा

कोई दिल के खेल देखे, कि मुहब्बतो की बाजी
वो कदम-कदम पे जीते, मैं कदम-कदम पे हारा

ये हमारी बदनसीबी, जो नहीं तो और क्या है
कि उसी के हो गए हम, जो न हो सका हमारा

पड़े जब ग़मों से पाले, रहे मिट के मिटने वाले
जिसे मौत ने न पूछा, उसे जिन्दगी ने मारा

फिल्म - दो बदन (1966)
गीतकार : शकील बदायुनी
संगीतकार : रवि
गायक : मोहम्मद रफी
Lyricist : Shakeel Badayuni
Music Director : Ravi
Singer : Mohammad Rafi
Movie : Do Badan (1966)

No comments:

Post a Comment