रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क का सितारा
कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा
कोई दिल के खेल देखे, कि मुहब्बतो की बाजी
वो कदम-कदम पे जीते, मैं कदम-कदम पे हारा
ये हमारी बदनसीबी, जो नहीं तो और क्या है
कि उसी के हो गए हम, जो न हो सका हमारा
पड़े जब ग़मों से पाले, रहे मिट के मिटने वाले
जिसे मौत ने न पूछा, उसे जिन्दगी ने मारा
फिल्म - दो बदन (1966)
गीतकार : शकील बदायुनी
संगीतकार : रवि
गायक : मोहम्मद रफी
Lyricist : Shakeel Badayuni
Music Director : Ravi
Singer : Mohammad Rafi
Movie : Do Badan (1966)
कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा
कोई दिल के खेल देखे, कि मुहब्बतो की बाजी
वो कदम-कदम पे जीते, मैं कदम-कदम पे हारा
ये हमारी बदनसीबी, जो नहीं तो और क्या है
कि उसी के हो गए हम, जो न हो सका हमारा
पड़े जब ग़मों से पाले, रहे मिट के मिटने वाले
जिसे मौत ने न पूछा, उसे जिन्दगी ने मारा
फिल्म - दो बदन (1966)
गीतकार : शकील बदायुनी
संगीतकार : रवि
गायक : मोहम्मद रफी
Lyricist : Shakeel Badayuni
Music Director : Ravi
Singer : Mohammad Rafi
Movie : Do Badan (1966)
No comments:
Post a Comment