छूकर मेरे मन को, किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
तू जो कहे जीवन भर, तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे, लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में, तुझे ढूंढें जग सारा
आजा तेरा आँचल ये, प्यार से मैं भर दूं
खुशियाँ जहां भर की, तुझ को नजर कर दूं
तू ही मेरा जीवन तू ही जीने का सहारा
फिल्म : याराना (1981)
गीतकार : अंजान
संगीतकार : राजेश रोशन
गायक : किशोर कुमार
Movie : Yaraana (1981)
Lyricist : Anjaan
Music Director : Rajesh Roshan
Singer : Kishore Kumar
बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
तू जो कहे जीवन भर, तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे, लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में, तुझे ढूंढें जग सारा
आजा तेरा आँचल ये, प्यार से मैं भर दूं
खुशियाँ जहां भर की, तुझ को नजर कर दूं
तू ही मेरा जीवन तू ही जीने का सहारा
फिल्म : याराना (1981)
गीतकार : अंजान
संगीतकार : राजेश रोशन
गायक : किशोर कुमार
Movie : Yaraana (1981)
Lyricist : Anjaan
Music Director : Rajesh Roshan
Singer : Kishore Kumar
No comments:
Post a Comment