Sunday, 7 December 2014

जिधर देखूँ तेरी तस्वीर नज़र आती है

जिधर देखूँ तेरी तस्वीर नज़र आती है
तेरी सूरत मेरी तकदीर नज़र आती है

जिंदा हूँ मैं, तेरे लिये, जीवन तेरा है
मेरा है जो, सब है तेरा, अब क्या मेरा है
मेरी खुशियों की तू जागीर, नज़र आती हैं

बिना देखे, बिना जाने, तन-मन बाँधे जो
बंधन जो, जनम-जनम मर के जुदा ना हो
तेरी चाहत वही जंजीर आती हैं

फिल्म : महान (1983)
गीतकार : अंजान
संगीतकार : राहुलदेव बर्मन
गायक : किशोर कुमार
Movie : Mahan (1983)
Lyricist : Anjaan
Music Director : Rahuldev Burman
Singer : Kishore Kumar

No comments:

Post a Comment