बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है
हवाओं रागिनी गाओ, मेरा महबूब आया है
ओ लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथों में
उतर आ ऐ घटा काजल लगा इन प्यारी आँखों में
सितारों माँग भर जाओ, मेरा महबूब आया है
नज़ारो हर तरफ अब तान दो एक नूर की चादर
बड़ा शर्मिला दिलबर है चला जाए ना शरमा कर
ज़रा तुम दिल को बहलाओ, मेरा महबूब आया है
सजाई है जवां कलियों ने अब ये सेज उल्फ़त की
इन्हें मालूम था आएगी एक दिन रुत मोहब्बत की
फजाओं रंग बिखराओं, मेरा महबूब आया है |
----------------------------------------------------
फिल्म : सूरज (१९६६)
गीतकार : हसरत जयपुरी
संगीतकार : शंकर जयकिशन
गायक : मोहम्मद रफी
Movie : Suraj (1966)
Lyricist : Hasrat Jaipuri
Music Director : Shankar Jaikishan
Singer : Mohammad Rafi
हवाओं रागिनी गाओ, मेरा महबूब आया है
ओ लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथों में
उतर आ ऐ घटा काजल लगा इन प्यारी आँखों में
सितारों माँग भर जाओ, मेरा महबूब आया है
नज़ारो हर तरफ अब तान दो एक नूर की चादर
बड़ा शर्मिला दिलबर है चला जाए ना शरमा कर
ज़रा तुम दिल को बहलाओ, मेरा महबूब आया है
सजाई है जवां कलियों ने अब ये सेज उल्फ़त की
इन्हें मालूम था आएगी एक दिन रुत मोहब्बत की
फजाओं रंग बिखराओं, मेरा महबूब आया है |
----------------------------------------------------
फिल्म : सूरज (१९६६)
गीतकार : हसरत जयपुरी
संगीतकार : शंकर जयकिशन
गायक : मोहम्मद रफी
Movie : Suraj (1966)
Lyricist : Hasrat Jaipuri
Music Director : Shankar Jaikishan
Singer : Mohammad Rafi
----------------------------------------------------
वर्ष १९६७ का 'फिल्मफेयर पुरुष्कार'
----------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment