Monday, 30 November 2015

ग़रीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा

१०. ग़रीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा (दस लाख, प्रेम धवन, मुहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले)

वफ़ा जिनसे की बेवफ़ा हो गये

४. वफ़ा जिनसे की बेवफ़ा हो गये...(प्यार का सागर, गीतकार प्रेम धवन, मुकेश)

दिल के अरमां आंसुओं में बह गये

दिल के अरमां आंसुओं में बह गये (निकाह, हसन कमाल
https://www.youtube.com/watch?v=q70R9LVsUAs

Saturday, 22 August 2015

हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक

हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए |

ये इंतज़ार भी एक इम्तिहां होता है
इसी से इश्क़ का शोला जवां होता है
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।

बिछाए शौक़ से, ख़ुद बेवफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में
क़बूल-ए-दिल की इबादत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।

वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे
जवां सितारा-ए-क़िस्मत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।

फिल्म : बहू बेग़म (१९६७) 
गीतकार : साहिर लुधियानवी
संगीतकार : रोशन
गायक : आशा भोंसले, मोहम्मद रफी 
Movie : Bahoo Begum (1967)
Lyricist : Saahir Ludhiyanvi
Music Director : Roshan
Singer : Asha Bhonsle, Mohammad Rafi

Sunday, 14 December 2014

सजनवा बैरी हो गये हमार

सजनवा बैरी हो गये हमार
चिठिया हो तो, हर कोई बांचे
भाग न बांचे कोय
करमवा बैरी हो गये हमार

जाये बसे परदेस सजनवा, सौतन के भरमाये
न संदेस न कोई खबरीया, रुत आये रुत जाये
डूब गये हम बीच भंवर में, कर के सोलाह पार
सजनवा बैरी हो गये हमार...

सुनी सेज गोद मोरी सुनी, मरम ना जाने कोय
छटपट तड़पे प्रीत बिचारी, ममता आँसू रोये
ना कोई इस पार हमारा, ना कोई उस पार
सजनवा बैरी हो गये हमार...

----------------------------------
फिल्म : तीसरी कसम (1966)
गीतकार : शैलेन्द्र
संगीतकार : शंकर जयकिशन
गायक : मुकेश
Movie : Teesri Kasam (1966)
Lyricist : Shailendra
Music Director : Shankar Jaikishan
Singer : Mukesh

पंछी बनूँ उड़ती फिरूं मस्त गगन में

पंछी बनूँ उड़ती फिरूं मस्त गगन में
आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में

हिल्लोरी... हिल्लोरी...

ओ मेरे जीवन में चमका सवेरा
ओ मिटा दिल से वो गम का अन्धेरा
ओ हरे खेतों में गाए कोई लहरा
ओ यहाँ दिल पर किसी का न पहरा
रंग बहारों ने भरा मेरे जीवन में
आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
पंछी बनूँ उड़ती फिरूं...

ओ दिल ये चाहे बहारों से खेलूं
ओ गोरी नदिया की धारों से खेलूं
ओ चाँद सूरज सितारों से खेलूं
ओ अपनी बाहों में आकाश ले लूं
बढ़ती चलूँ गाती चलूँ अपनी लगन में
आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
पंछी बनूँ उड़ती फिरूं...

हिल्लोरी... हिल्लोरी...

ओ मैं तो ओढूँगी बादल का आँचल
ओ मैं तो पहनूंगी बिजली की पायल
ओ छीन लूंगी घटाओं से काजल
ओ मेरा जीवन है नदिया की हलचल
दिल से मेरे लहरें उठे ठंडी पवन में
आज मैं आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में
पंछी बनूँ उड़ती फिरूं...

------------------------------------
फिल्म : चोरी चोरी (1956)
गीतकार : हसरत जयपुरी
संगीतकार : शंकर-जयकिशन
गायक  लता मंगेशकर
Movie : Chori-Chori (1968)
Lyricist : Hasrat Jaipuri
Music Director : Shankar-Jaykishan
Singer : Lata Mangeshkar