१०. ग़रीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा (दस लाख, प्रेम धवन, मुहम्मद रफ़ी, आशा भोंसले)
Monday, 30 November 2015
वफ़ा जिनसे की बेवफ़ा हो गये
४. वफ़ा जिनसे की बेवफ़ा हो गये...(प्यार का सागर, गीतकार प्रेम धवन, मुकेश)
दिल के अरमां आंसुओं में बह गये
दिल के अरमां आंसुओं में बह गये (निकाह, हसन कमाल
https://www.youtube.com/watch?v=q70R9LVsUAs
https://www.youtube.com/watch?v=q70R9LVsUAs
Saturday, 22 August 2015
हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए |
ये इंतज़ार भी एक इम्तिहां होता है
इसी से इश्क़ का शोला जवां होता है
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।
बिछाए शौक़ से, ख़ुद बेवफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में
क़बूल-ए-दिल की इबादत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।
वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे
जवां सितारा-ए-क़िस्मत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।
फिल्म : बहू बेग़म (१९६७)
गीतकार : साहिर लुधियानवी
संगीतकार : रोशन
गायक : आशा भोंसले, मोहम्मद रफी
Movie : Bahoo Begum (1967)
Lyricist : Saahir Ludhiyanvi
Music Director : Roshan
Singer : Asha Bhonsle, Mohammad Rafi
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए |
ये इंतज़ार भी एक इम्तिहां होता है
इसी से इश्क़ का शोला जवां होता है
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।
बिछाए शौक़ से, ख़ुद बेवफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में
क़बूल-ए-दिल की इबादत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।
वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे
जवां सितारा-ए-क़िस्मत हो और तू आए
ख़ुदा करे कि क़यामत हो, और तू आए ।
फिल्म : बहू बेग़म (१९६७)
गीतकार : साहिर लुधियानवी
संगीतकार : रोशन
गायक : आशा भोंसले, मोहम्मद रफी
Movie : Bahoo Begum (1967)
Lyricist : Saahir Ludhiyanvi
Music Director : Roshan
Singer : Asha Bhonsle, Mohammad Rafi
Subscribe to:
Posts (Atom)